What is AI Arificial Intelligence technology in hindi.
Contents-Pixeldrive,Rave,Every Pixel.
Artificial Intellegince यानि AI चीजों को लगातार आसान बना रही है। कुछ ऐसी वेबसाइट हैं,जो AI पर आधारित Tools मुहैया कराती हैं,जिससे आने वाले दिनों में Day-to-Day से जुड़े कई काम आसान हो जायेंगे।
Pixeldrive :
यह cloud storeg plateform है,जो मशीन learning algorithm को support करता है। यह picture की detail को बहुत ज्यादा क्षति पहुंचाए बिना उसे compress करता है। Developers का कहना है कि केवल दस प्रतिशत ही quality पर असर पड़ता है।
यदि आप 4GB की file को यहाँ पर upload करते हैं,तो फिर 500kb की साइज में आने के बाद भी quality पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। इससे cloud पर images को store करने में सहायता मिलेगी। यह images की क्वालिटी ज्यादा असर डेल बिना PNG फाइल को 20x और JPEG को 5x तक compress कर देता है।
यहाँ पर 1GB तक data free है,लेकिन इसके बाद आपको pay करना होगा। इसे facebook या फिर Google account से sign-up कर सकते हैं।
Pixeldrive
Rave :
Artificial Intelligence पर आधारित कुछ ऐसी websites भी हैं,जो professional बेहद उपयोगी हैं। rave भी एक ऐसी ही website है। Rave, multipal soundtrack को mix करके अलग soundtrack तैयार कर देती है। इसके लिए आप YouTube और spotify पर उपलब्ध music की सहायता ले सकते हैं।
यह कुछ ही मिनटों में आपके लिए remix तैयार कर देता है। यहाँ DJ सेट में 100 songs को mix करने की सुविधा है,जबकि 2 songs को एक साथ mixup कर सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री है।
Rave
Every Pixel :
अगर आपको अच्छे stock image की talash है,तो फिर इस site की मदद ले सकते हैं। Every Pixel smart search engine है,जो newral network पर कार्य करता है। इसकी मदद से आपको अच्छे स्टॉक तश्वीरों को search करने में मदद मिलेगी।
Every Pixel images को beauty score के आधार पर प्राथमिकता देता है। यहाँ पर free,paid और victor image को सर्च करने की सुविधा है। Every Pixle deziners,creative agency,photographers,content managers आदि के लिए वेबसाइट है।
Every Pixel
आशा करते हैं आपको ये जानकारी बहुत ही पसंद और समझ आयी होगी। यदि आप हमारा मनोबल बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस जानकारी को कहीं भी शेयर कर सकते हैं और लाइक भी कर सकते हैं।
यदि आप ये सभी जानकारी विडोके माध्हय्म से जनना चाहते हैं तो हमारे YouTube Channel पर जाएँ।
Our Website in English
यदि आप ये सभी जानकारी विडोके माध्हय्म से जनना चाहते हैं तो हमारे YouTube Channel पर जाएँ।
Our Website in English
धन्यवाद
राइजिंग हिंदी (RISING HINDI).
AI kya hai Artificial Intelligence kya hai explained in hindi-Pixeldrive,Rave,Every Pixel etc.
Reviewed by Boby Roshan
on
December 31, 2018
Rating:

No comments: